home page

चिकित्सकीय लापरवाही से जच्चा बच्चा की हुई मौत

 | 
चिकित्सकीय लापरवाही से जच्चा बच्चा की हुई मौत
 यूपी प्रतापगढ़ मनिकपुर कुंडा -

मानिकपुर में प्रसव के दौरान हुई चिकित्सकीय लापरवाही से जच्चा बच्चा की हुई मौत,पति ने लगाया इलाज के नाम पर खेल करने आरोप

मानिकपुर कस्बे के मुंदीपुर के समीप गुरुदेव ट्रामा सेंटर की घटना जहां डिलीवरी के दौरान महिला और बच्चे की गई जान

पीड़ित का आरोप पहले महिला को लेकर परिजन कुंडा सीएससी पहुंचे जहां एएनएम ने अपने कमीशन के चक्कर में मानिकपुर स्थित गुरुदेव ट्रामा सेंटर में ले गई जहां डिलीवरी के दौरान मां और बच्चे की मौत हो गई |

परिजनों ने हॉस्पिटल के सामने शव रखकर जमकर मचाया हंगामा सूचना पर पहुंचे भारी पुलिस बल, पीड़ित तहरीर देने की तैयारी में

इलाज के नाम पर मासूम ग्रामीणों के साथ हो रहा खेल स्वास्थ्य विभाग नही कर पाता ऐसे चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही जिसकी कीमत जान देकर चुकाते है गरीब |

INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्टर राहुल यादव