home page

चोरी की स्कूटी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार...

 | 
चोरी की स्कूटी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
उन्नाव श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दही पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को चोरी की स्कूटी बरामद कर गिरफ्तार किया गया आज दिनांक 17.03.2023 को थानाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान ओरहर मोड़ के पास से अभियुक्त अजय पुत्र राम बहादुर नि0 घूरखेत थाना पुरवा जनपद उन्नाव उम्र करीब 19 वर्ष को कब्जे से चोरी की स्कूटी नं0 CH 01 BW 5274 बरामद कर गिरफ्तार किया गया। चोरी के संदर्भ में चंडीगढ़(पंजाब) में मु0अ0सं0 414/22 धारा 379 भा0दं0वि0 पंजीकृत है तथा ई-चालान के माध्यम से वाहन स्वामी से वार्ता कर स्कूटी के संबन्ध में अवगत करा दिया गया है व संबन्धित थानें को भी सूचित कर दिया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के संदर्भ में थाना दही पर मु0अ0सं0 80/23 धारा 41/411 भा0दं0वि0 पंजीकृत किया गया है नाम पता अभियुक्त   
1. अजय पुत्र राम बहादुर नि0 घूरखेत थाना पुरवा जिला उन्नाव उम्र 19 बर्ष   
बरामदगी 1.    चोरी की एक अदद स्कूटी CH 01 BW 5274
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1.थानाध्यक्ष  श्री राघवेन्द्र सिंह
2. उ0नि0 अंगद सिंह
3. का0 प्रदीप कुमार