जल निगम का स्टाटर खराब होने से कस्बे के लोग परेशान

चार दिन से बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे है नगरवासी
धाता /फतेहपुर धाता ब्लॉक की सबसे बड़ी ग्राम सभा धाता होने के बावजूद जल निगम के कर्मचारियों की लापरवाही से चार दिन से बूंद बूंद पानी को तरस रहे है कस्बे के लोग
मालूम हो की धाता ग्राम सभा की आबादी लगभग बीस हजार है पूरी आबादी को लगभग एक ही पानी टंकी से पानी की सप्लाई की जाती है लेकिन जल निगम कर्मचारीयों के घोर लपरवाही से पानी को तरस रहे धाता कस्बे के लोग छोटा सा कट आउट खराब हो जानें पर भी हमेशा बजट का रोना रोता है विभाग जब की धाता कस्बे की पानी की राजस्व वसूली अधिक होने के बावजूद भी जूनियर इंजीनियर तथा कर्मचारियों द्वारा भारी रकम का गोल माल कर दिया जाता है
जूनियर इंजीनियर की उदासीनता का शिकार है जलनिगम धाता जूनियर इंजीनियर का फोन हमेशा स्वीच आफ रहता है तथा जलनिगम मे हमेशा ताला लटकता रहता है। पूंछने जलनिगम कर्मचारी राजेंद्र ने कहा की जलनिगम की स्टाटर खराब हो गई है जल्द बनवाकर सप्लाई चालू कर दी जायेगी।
INF न्यूज रणविजय सिंह फतेहपुर