home page

डीएपी के लिए कहीं पुलिस की लाठी तो कहीं डीएपी खाद के लिए कालाबाजारी

 | 
 डीएपी के लिए कहीं पुलिस की लाठी तो कहीं डीएपी खाद के लिए कालाबाजारी

यूपी प्रतापगढ़ -

डीएपी के लिए कहीं पुलिस की लाठी तो कहीं डीएपी खाद के लिए कालाबाजारी, धन्य है भाजपा सरकार और उनके अधिकारी कर्मचारी


भ्रष्टाचार मुक्त का ढिंढोरा पीटती रहेगी भाजपा सरकार और गरीब किसानो से वसूली कर ढाह रहे कहर अधिकारी कर्मचारी ।


गरीब किसानो के ऊपर महंगाई की मार के साथ साथ अंकित मूल्य से अधिक वसूल कर रहे साधन सहकारी समिति के अधिकारी कर्मचारी।


डीएपी खाद की कीमत 1370  बताकर वसूल रहे गरीब किसानो से पैसा जबकि ₹1350 अंकित है मूल्य


ब्लाक से लेकर जिले तक के अधिकारियों को जाता है उनका हिस्सा समिति के सदस्य ने बताई यह बात।


भाजपा की सरकार बड़े बड़े दावे करती है और क्षेत्रीय विधायक और सांसद जातिवाद की बात करने से नही होते खाली, केवल मंच पर करेंगें बड़ी बड़ी बात,  गरीब किसानो की कौन सुनेगा पुकार, महंगाई की इस तरह से है मार।


जिले के जिलाधिकारी भी बने है अनजान उनके नाक के नीचे एडीओ कॉपरेटिव सहित समिति के सचिव और कर्मचारी कर रहे डीएपी खाद की बिक्री में अवैध वसूली


जिले के लगभग दर्जन भर से अधिक समितियों में नही आई है डीएपी खाद, कैसे करेंगें किसान अपनी खेती


जिले के लक्ष्मणपुर ब्लाक के अंतर्गत आशापुर गांव में स्थित साधन सहकारी समिति का है मामला


सवाल

क्या भाजपा की सरकार किसानों को केवल मंच से बड़े बड़े सपने दिखाकर और अधिकारी ,कर्मचारी डीएपी खाद के लिए कहीं लाठी तो कहीं कालाबाजारी कर ढाह रहे गरीब किसानो के ऊपर कहर, धन्य है भाजपा सरकार  ऐसे ही यूपी बनेगा उत्तम प्रदेश और किसानो का इसी तरह से होगा सपना साकार ?

INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्ट राहुल यादव