तमंचा-कारतूस के साथ शातिर गिरफ्तार
Wed, 7 Dec 2022
| 
खागा - खखरेरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शातिर अपराधी को तमंचा-कारतूस के साथ गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार खखरेरू थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह अपने सहयोगी उपनिरीक्षक गुलाब चंद्र मौर्य, उपनिरीक्षक नरोत्तम सिंह, हेड कांस्टेबल हजारी लाल व नित्यानंद यादव के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर आलमपुर गेरिया मोड़ के समीप से शातिर अपराधी दुर्योधन पुत्र सुखलाल निवासी आलमपुर गेरिया को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक शातिर अपराधी है। जिसके विरूद्ध थाने में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।
रिपोर्टर रणविजय सिंह