तहसीलदार के निर्देश पर आनन-फानन अवैध निर्माण रुकवा दिया गया

महराजगंज/रायबरेली: अंबेडकर जयंती का अवकाश होने का फायदा उठाते हुए कस्बे में मुख्य महराजगंज रायबरेली रोड के किनारे सड़क सीमा के भीतर सेफ्टी टैंक का निर्माण कर रहे एक व्यक्ति के विरुद्ध शिकायत मिलने पर प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया, और मौके पर तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम भेजकर किया जा रहा अवैध निर्माण रुकवा दिया। यही नहीं जो अवैध निर्माण हुआ था, उसे भी अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में तोड़वा दिया, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया।
आपको बता दें कि, महराजगंज कस्बे में मुख्य तिराहे से चंद कदम दूर रोड के किनारे एक कपड़ा व्यापारी रामप्रकाश यादव द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बताते हैं कि, व्यापारी द्वारा यहां पर एक शॉपिंग कंपलेक्स बनवाया जा रहा है। इसी क्रम में उसने कांप्लेक्स के आगे सेप्टिक टैंक के निर्माण का कार्य चल रहा था जो मुख्य महराजगंज रायबरेली की सड़क सीमा के अंदर पढ़ता था। यह बात किसी ने उप जिलाधिकारी शालिग्राम वर्मा से कहीं। जिस पर एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार अनिल कुमार पाठक, कानूनगो श्रीकांत पांडेय और हल्का लेखपाल विपिन कुमार मौर्य, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई, तो तहसीलदार के निर्देश पर आनन फानन अवैध निर्माण रुकवा दिया गया और जितना भी काम मौके पर हुआ था, मजदूरों द्वारा उसे भी गिरवा दिया गया। तहसीलदार ने अवैध कब्जा करने वाले व्यक्ति को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि, सड़क सीमा के अंतर्गत यदि किसी प्रकार का अवैध निर्माण किया गया, तो मुकदमा दर्ज कर जेल भिजवा दिया जाएगा। प्रशासन की इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया।
असगर अली पत्रकार बछरावा रायबरेली