तेज रफ्तार ट्रक ने महिला सहित गाय को रौंदा, मौके पर हुई दोनों की मौत
Sat, 25 Jun 2022
| 
यूपी प्रतापगढ़ - गाय लेकर जा रही महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा. मौके पर गाय सहित हुई दोनों की दर्दनाक मौत. ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर हुआ फरार. राहगीरों व ग्रामीणों ने देखते ही डायल 112 व थाना महेशगंज को दी सूचना. सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी की मृतक महिला जेठवारा थाना क्षेत्र के डेरवा- सराय इन्द्ररावत पूरे विक्रम शाह का पुरवा की राजेश्वरी यादव(45) पत्नी प्रेमचंद्र यादव बताया जा रहा है. मृतक महिला अपने बेटे हर्षित उर्फ मोनू(8) के साथ गाय लेकर अपने मायके राजापुर मवई जा रही थी कि रास्ते में परियावां शुकुलपुर नाले के पास तेज रफ्तार से आ रही ट्रक UP72.T.4844 ने गाय सहित महिला को रौंदा हुई मौके पर मौत मृतक महिला का बेटा बाल-बाल बचा. सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस प्रशासन द्वारा अन्य विधिक कार्रवाई जारी है!
INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्टर राहुल
INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्टर राहुल