तेज हवाओं के कारण निहस्था और देवगांव फीडर की हाईटेंशन लाइन के टूटे तार

खीरों (रायबरेली)- रविवार को खीरों क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बारिश के कारण विद्युत उपकेंद्र खीरों के निहस्था और देवगांव फीडर की हाईटेंशन लाइन के तार टूट कर जमीन पर गिर गए। जिससे दोनों फीडरों के लगभग पचास गांवों की आपूर्ति बाधित हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर विभागीय कर्मचारियों ने पहुंचकर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। रविवार को समाचार लिखे जाने तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी।
विभागीय सूत्रों के अनुसार रविवार को सुबह तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के कारण निहस्था और देवगांव फीडर की हाईटेंशन लाइन पर पेड़ों की डालें गिरने से तार टूट गए। जिससे दोनों फीडरो के लगभग पचास गांवों की आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित हो गई । ग्रामीणों ने इसकी जानकारी उपकेंद्र खीरों के अधिकारियों को दी। उपकेंद्र खीरों के कर्मचारियों ने पहुंचकर दोनों फीडरों की लाइनों की मरम्मत शुरू की। लेकिन रविवार को दोपहर बाद तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। उपखंड अधिकारी कैलाश सिंह यादव ने बताया कि तेज हवा के कारण दो फीडरों के तारों पर पेड़ों की डालें गिरने से तार टूट गए हैं। मरम्मत कराई जा रही है। मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद शीघ्र ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
रिपोर्ट - राम मोहन