home page

दबंगों की पिटाई से घायल प्रधानपति की मौत से गांव में मातम

 | 
दबंगों की पिटाई से घायल प्रधानपति की मौत से गांव में मातम


 दो मासूम बच्चे पिता की मौत से हैं अंजान।

जिंदगी और मौत से अस्पताल में जूझ रहा है मृतक का भाई।

हत्यारोपियों की गिरफ्तारी, आर्थिक मदद,शस्त्र लाइसेंस सहित विभिन्न मांगे पूरी होने के बाद शव का अंतिम संस्कार करेंगे परिजन।


विगत 15 मई को बारात से वापस आते समय सोरांव में दबंगो ने प्रधानपति शिव पूजन पटेल उसके भाई संजय पटेल की बाइक,मोबाइल व नगदी लूट कर  पीट कर किया था अधमरा।

गांव का ही तीसरा साथी श्याम राज शर्मा भी दबंगो की पिटाइ से हुआ था घायल।

इलाज के दौरान प्रधानपति की प्रयागराज के निजी अस्पताल में हुई मौत।


जेठवारा थाना क्षेत्र के नंदा का पुरवा सरायदेवराय का मामला।

रिपोर्टर राहुल यादव