home page

दलितों की पिटाई के मामले में दबंगों ने भी दलित परिवार पर जबरन कराया क्रास F.I.R

 | 
दलितों की पिटाई के मामले में दबंगों ने भी दलित परिवार पर जबरन कराया क्रास f.i.r.

लंभुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गौतम पुर सरैया में रविवार को तालाब में मछली पकड़ रहे दलित परिवार को दबंगों ने काफी मारा पीटा था जिस मामले में पीड़ित पक्ष ने लंभुआ कोतवाली में एफ आई आर दर्ज करवाया था! इसके ठीक 24 घंटे बाद पीड़ित पक्ष पर भी दबंगों द्वारा जबरन कराया गया क्रॉस  F.I.R पीड़ित पक्ष को लगातार मिल रही है जान से मारने की धमकी...पीड़ित परिवार को घर से निकलने नहीं दे रहे हैं दबंग! पीड़ित परिवार घुट घुट कर जीवन जीने को है मजबूर! पीड़ित परिवार किसी अनहोनी की जता रहे हैं शंका |


रिपोर्ट सूरज राव  ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर