home page

दलित महिला की पिटाई करने वाले आरोपित पर मेहरबान है कुंडा

 | 
 दलित महिला की पिटाई करने वाले आरोपित पर मेहरबान है कुंडा

प्रतापगढ़ कुंडा -

 दलित महिला की पिटाई करने वाले आरोपित पर मेहरबान है कुंडा पुलिस, जमीन के विवाद को लेकर दबंग ने दलित महिला की खुलेआम की पिटाई, शिकायत के बाद भी पुलिस दबंग खिलाफ नहीं कर रही कार्रवाई, पुलिस का करीब बताया जाता है महिला की पिटाई करने वाला दबंग शिक्षक, पांच दिसंबर को भी पुलिस से की थी मारपीट, सिपाही के चेहरे पर आई थी चोट,  इंटरनेट मीडिया पर   सिपाही से छीनाझपटी का वीडियो हुआ था वायरल, मुकदमा दर्ज होने के बाद भी खुलेआम घूम रहा दबंग शिक्षक, खुद को पुलिस का खास बताता है। दलित महिला की पिटाई करने वाला युवक। हमलावर दबंग पर मेहरबान है कुंडा कोतवाली पुलिस, हमलावर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर देर शाम तक कोतवाली में बैठी रही दलित पीड़ित महिला।

सीता देवी पत्नी राजेंद्र गौतम पुराना बाबूगंज, मझिलगांव थाना कुंडा में दी तहरीर

बृजेश कुमार सुत मूलचंद ने कुंडा थाने में दी तहरीर

विपक्षी गढ़ का नाम सुमित कुमार , बनवारी लाल, स्मित साहू ,  तथा एक अन्य साथी अन्नू प्रजापति सुत दुःखी प्रजापति ग्राम गुलाम का पुरवा जमेठी

INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्ट राहुल यादव