home page

दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे एक युवक को कुंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

 | 
दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे एक युवक को कुंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

यूपी प्रतापगढ़ कुंडा।

दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे एक युवक को कुंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

उ0नि0 शनि कुमार अपने साथियों के साथ क्षेत्र में देखभाल तथा वाछित,वारण्टी आरोपियों की तलाश कर रहे थे।

मुखबिर की खास सूचना पर थानाक्षेत्र कुण्डा के शेखपुर आशिक चौराहा के पास से एक युवक को किया गिरफ्तार।

थाना स्थानीय में मु0अ0सं0 399/22 धारा 354घ, 506, 376 भादवि संख्या में कुंडा थाने में दर्ज था मुकदमा।

युवक का नाम मुकेश पटेल पुत्र दयाराम पटेल नि0 पूरे महिपाल सिंह थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।

   INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्ट राहुल यादव