नरेगा में एम एम एस का सर्वर ठप...
Jan 19, 2023, 14:53 IST
| 
यूपी प्रतापगढ़, ब्रेकिंग------------
नरेगा में एम एम एस का सर्वर ठप -
लगभग एक सप्ताह से एम एम एस करने का सर्वर हुआ है ठप,
नरेगा में लेबर की लगती है ऑनलाइन हाजरी,
रोजगार सेवक वर्कप्लेस से लेबर की ऑनलाइन फोटो खींचकर लगाते हैं हाजरी,
कई ग्राम पंचायतों में नरेगा में लेबर कर रहे हैं कार्य ,
सरवर ठप होने से लेबर की नहीं हो पा रही है ऑनलाइन हाजरी,
साइट पर काम कर रहे लेबर आक्रोश में,
कई ग्राम प्रधानों ने जिले में उच्च अधिकारियों से किया शिकायत,
शिकायत का अब तक नहीं किया गया निराकरण,
ग्राम प्रधानों में भी आक्रोश व्याप्त,
प्रतापगढ़ जिले के सभी ब्लॉकों में सर्वर ठप होने से नहीं हो पा रहा है एमएमएस।
INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्टर राहुल यादव