नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों को उपजिलाधिकारी अतुल आनंद ने दिलाई शपथ

रुधौली बस्ती शासनादेश के बाद रुधौली के तहसील परिसर में नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों का आज शुक्रवार को शपथ ग्रहण उपजिलाधिकारी अतुल आनंद के नेतृत्व में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी व विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष/बस्ती सदर के विधायक महेंद्रनाथ यादव कप्तानगंज विधायक कविंद्र चौधरी, रुधौली विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी आदि के मौजूदगी में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें उपजिलाधिकारी रुधौली अतुल आनंद ने धीरसेन निषाद को अध्यक्ष पद व संयुक्त रूप से 15 सभासदों को सत्य व निष्ठा की शपथ दिलाई। नगर पंचायत रुधौली से निर्वाचित अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने बताया कि वैसे तो उन्होंने कस्बे की तमाम समस्याओं का समाधान करा दिया है।अब जो भी समस्याएं उनके सामने हैं चुनौती पूर्ण जल्द ही उनका भी समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद बोर्ड बैठक कर वार्डों की समस्याओं को देखी जाएंगीं।नगर की जो भी समस्याएं हैं। उन्हें सूची बद्ध करके निस्तारण कराया जाएगा। साफ-सफाई से लेकर पेयजल आदि समस्या को प्रमुखता से लिया जाएगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने बताया कि रुधौली कस्बे में साफ सफाई सबसे बेहतर है कुछ वार्डों में शिकायत है जल्द ही उसका निस्तारण कराया जाएगा ।रुधौली कस्बे को प्रदेश में आदर्श नगर पंचायत का दर्जा भी मिल चुका है। इस समय कुछ जगह सड़क और नाली टूटा हुआ है। जिसका निर्माण कराया जाना है। अब उसकी भी शुरुआत करा दी जाएगी। इसके लिए कस्बे के लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा कस्बे में पेयजल और अन्य व्यवस्थाएं ठीक रूप से संचालित की जाएगी। कोई बड़ी समस्या नहीं है। फिर भी जो भी होंगीं। सबका समाधान कराया जाएगा।
अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती