home page

नेशनल हेल्थ क्लब जिम का फत्तेहपुर-चौरासी में हुआ उद्घाटन

 | 
नेशनल हेल्थ क्लब जिम का फत्तेहपुर-चौरासी में हुआ उद्घाटन


फतेहपुर चौरासी/उन्नाव क्षेत्र के कस्बा फत्तेहपुर-चौरासी में नेशनल हेल्थ क्लब (जिम) का उद्घाटन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा व किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार सिंह नें फिता काट कर किया।

          भाजपा नेता ज्ञानेंद्र सिंह नें उद्घाटन के शुभ अवसर पर वहां मौजूद लगभग एक सैकड़ा लोगों को जिम के लिये प्रेरित किया और कहा की स्वास्थ का ध्यान रखना आजकल के व्यस्त जीवन में बहुत ही जरूरी है और फत्तेहपुर-चौरासी कस्बे में व्यायाम की कोई उचित व्यवस्था ना होनें से बच्चों को काफी दूरी तय करनी पडती थी। अब तैयारी आसान हो जायेगी क्षेत्र में जिम खुलनें से। जिम संरक्षक नैमिष विश्वकर्मा नें कहा की पुलिस, आर्मी, एयरफोर्स, एनडीए, अग्निवीर तैयारी करनें वाले युवा लड़के व लड़कियों को अब कस्बे से दूर नही जाना होगा शारीरिक और मानसिक रूप से लगातार जिम आनें से मजबूत होंगे। इस शुभ अवसर पर जितेंद्र प्रधान, चन्द प्रकाश, आयुष, अवधेश, संजय प्रधान, जमुनाधर, अजीत रावत, निशांत आदि क्षेत्र के सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट - पुनीत पाल