न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज ऑफ एजुकेशन सलेथु में स्नातक उत्तरार्ध के छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन

न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज ऑफ एजुकेशन सलेथु महाराजगंज रायबरेली में स्नातक उत्तरार्ध के छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन पूर्वार्ध के छात्रों द्वारा किया गया
इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.शशिकांत शर्मा , प्राचार्य डॉ. एस. के. पांडे , डी.एल.एड.प्राचार्य धीरेंद्र सिंह ,उपाचार्य डॉ. शिवम श्रीवास्तव आदि गणमान्य ने मां सरस्वती का पूजन माल्यार्पण आदि के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया प्राचार्य ने स्वागत भाषण के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया ।प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय भरोसेमंद वातावरण में शैक्षिक गतिविधियों एवं पाठ्य सहगामी क्रिया कलापो के साथ बच्चों को सजाने संवारने में योगदान दे रहा है, स्थापना वर्ष से ही अनुभवी एवं योग्य शिक्षकों के द्वारा अध्यापन कार्य संचालित किया जा रहा है जिससे महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम बहुत ही उत्कृष्ट आ रहा है ।
डॉ शर्मा ने छात्र छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहां की हम प्रत्येक छात्र के भविष्य निर्माण की ओर अग्रसर हैं तथा भौतिक रूप से यह महाविद्यालय समस्त अत्याधुनिक सुविधाओं से संपन्न है।
असहाय एवं कमजोर वर्ग के छात्रों की शिक्षा की दिशा में कार्य कर रहे हैं ।विदाई समारोह कार्यक्रम की अधिकारी डॉ रश्मि श्रीवास्तव के निर्देशन में छात्रों के द्वारा विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक आदि प्रस्तुत किए गए, एनसीसी कैडेट्स का कार्यक्रम में योगदान सराहनीय रहा, उपाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय की छात्राओं ने किया इस अवसर पर डॉ. अरुण चौधरी, गौरव मिश्रा ,अनीता मौर्या ,अनीता चौरसिया , जे.सी.श्रीवास्तव सी,गुलाम शब्बानी ,अविरल ,कोमल वर्मा ,डॉ इंदु चौधरी ,डॉ जितेंद्र सिंह ,आर.एन.सिंह ,प्रेम शंकर जायसवाल ,आशीष जयसवाल आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।
संवाददाता असगर अली महाराजगंज रायबरेली