पंडालों की व्यवस्था का भी किया निरीक्षण

बस्ती: रुधौली में एसडीएम ने मूर्ति विसर्जन स्थल का किया निरीक्ष दुर्गा पंडालों का भी लिया जायजा
बस्ती। रुधौली नगर पंचायत में नवरात्र पर्व पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को लेकर उपजिलाधिकारी आनंद सिंह श्रीनेत ने नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में स्थापित दुर्गा मूर्तियों के विसर्जन को लेकर सोमवार को नगर पंचायत रुधौली स्थित डुमरियागंज रोड पर बस्ती सिद्धार्थनगर सीमा पर स्थित आमी नदी के पास विसर्जन स्थल पर पहुचकर निरीक्षण किए।
उन्होने नगर पंचायत को निर्देश दिए कि पूर्णमासी के दिन मूर्ति विसर्जन के दौरान वहा पर साफ सफाई की व्यवस्था हो तथा रोशनी की व्यवस्था किया जाए और जमीन को समतल किया जाय। उपजिलाधिकारी ने दुर्गा पूजा पंडालो का निरीक्षण किया उन्होंने सभी दुर्गा पूजा समितियों के सदस्यों को निर्देश दिया कि पूजा पंडालों में बिजली की व्यवस्था ठीक से करे।
पंडालों की व्यवस्था का भी किया निरीक्षण
शार्ट सर्किट न होने पाये। नगर पंचायत में मेले की भीड़ को देखते हुए सभी लोगों को पंडाल में दर्शन के दौरान महिलाओं की सुरक्षा पर नजर रखने की सलाह दी है। उन्होंने महादेव सिंह रोड, भानपुर चौराहे पर पंडाल का निरीक्षण किया है।
ये लोग मौके पर रहे मौजूद
इस मौके पर तहसीलदार केसरी नंदन त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद, ईओ अवनीश कुमार सिंह, रजिस्ट्रार कानूनगो अन्जनी चौघरी, कांस अभिलाष प्रताप सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट - अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती