home page

पशुओं के प्रति क्रूरता करने वाले तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही

 | 
पशुओं के प्रति क्रूरता करने वाले तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही
सिद्धार्थनगर -


अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के निर्देशन में, व गर्वित सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण में, व पंकज कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ के नेतृत्व में आज दिनांक 31.03.2023 को एसएसबी टीम मय शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा  पशुओं के प्रति क्रूरता करने वाले तस्करों के विरुद्ध थाना शोहरतगढ़ पर मु0अ0सं0 87/23 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर पशुओं को ग्राम सिंहोरवा पुलिया के पास से समय 11.30 बजे बरामद किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
अज्ञात

बरामद माल का विवरण-
एक अदद पिकअप नं. UP 40 T 9064 जिस पर लदे 34 राशि बकरा भिन्न भिन्न

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.हेका. इकरामुल्ला खान, चौकी कोटिया, थाना शोहरतगढ, जनपद सिद्धार्थनगर ।
2.का. दुर्गेश कुमार, चौकी कोटिया, थाना शोहरतगढ, जनपद सिद्धार्थनगर ।
3.एएसआई करन सिंह, एसएसबी 43बीएन सिद्धार्थनगर जी कम्पनी बीओपी कपसिहवा सिद्धार्थ नगर
4. का0 विकास कोहली,  एसएसबी 43बीएन सिद्धार्थनगर जी कम्पनी बीओपी कपसिहवा सिद्धार्थ नगर
5.का0 संजय कुमार,  एसएसबी 43बीएन सिद्धार्थनगर जी कम्पनी बीओपी कपसिहवा सिद्धार्थ नगर
6.का0 विकेश कुमार एसएसबी 43बीएन सिद्धार्थनगर जी कम्पनी बीओपी कपसिहवा सिद्धार्थ नगर

रिपोर्ट - नरेश यादव