home page

पहले से शादीशुदा जुनैद ने धोखा देकर रचाई शादी बनाया अश्लील वीडियो

 | 
पहले से शादीशुदा जुनैद ने धोखा देकर रचाई शादी बनाया अश्लील वीडियो

दर दर की ठोकरें खा रही है  मुंबई  से आई महिला

कुंडा का रहने वाला युवक जुनेद उर्फ मुन्नू ने  धोखा देकर महिला से रचाई शादी,

 महिला का घर, द्वार बेचकर महिला को दे दिया तलाक,

 बेघर हो गई महिला,

 पहले से शादीशुदा है धोखेबाज मुन्नू उर्फ जुनेद,

महिला का आरोप,

 महिला का अश्लील वीडियो जुनेद और मुन्नू ने कई जगहों पर किया वायरल,

महिला का मुंबई में भी रहना हुआ मुश्किल

महिला की तहरीर पर कुंडा कोतवाल ने नहीं किया कोई कार्यवाई,

महिला का आरोप,

 धोखेबाज और अपराधी युवक मुन्नू से मिले हुए हैं कुंडा कोतवाल ,

कुंडा पुलिस की लचर रवैया धोखेबाज  युवक कर सकता हैं कोई अप्रिय घटना,

पीड़ित महिला ने कुंडा कोतवाली में डाला डेरा, पुलिस नहीं कर रही है कोई कारवाई,

मुंबई का मामला बताकर कन्नी काट रहे हैं कुंडा कोतवाल,

कुंडा कोतवाली के करेटी रोड का रहने वाला है धोखेबाज मुन्नू उर्फ जुनैद ।

INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्ट राहुल यादव