home page

पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की सोशल ऑडिट का कार्यक्रम

 | 
 पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की सोशल ऑडिट का कार्यक्रम

धान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कृषि विभाग और राजस्व के कर्मचारीयों द्वारा मिलकर ग्रामपंचायतों में जा जाकर तीन दिवसीय कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें अपात्र मृतक कृषकों एवं वारासात के आधार पर पात्र नए कृषकों को चिन्हित कर सूची तैयार की जा रही है साथ ही नये पात्र कृषकों को अभिलेखों का सत्यापन करने हेतु कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों राजस्व विभाग के क्षेत्रीय लेखपालों एवं ग्राम विकास अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है । इन तीन दिवसीय सत्यापन कार्यक्रम को सफलता पूर्वक  ग्राम पंचायतों में समापन किया गया जिसमें विभिन्न ग्राम पंचायते जैसे जबरौली, गोविंदपुर,पुरसैनी,हरिकांशगढ़ी, सरथुवा,भासंडा,सुलसामऊ,मीनापुर कोडरा रायपुर,दयालपुर,भीलमपुर इत्यादि ग्राम पंचायतों में समापन हो चुका है इस कार्यक्रम में सर्वाधिक किसानों ने प्रतिभाग भी किया इस अवसर के दौरान सभी सम्मान निधि पात्र किसानों को ई केवाईसी के लिए प्रेरित किया गया और अत्याधिक किसानों ने अपना ई के वाई सी भी करवाया
यह कार्यक्रम 30 जून तक सभी जनपदों में चलाया जाएगा ।।

 आई एन एफ न्यूज़

असगर अली पत्रकार बछरावां रायबरेली