home page

पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा पैदल गश्त एवं मतदान केन्द्र का निरीक्षण

 | 
पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा पैदल गश्त एवं मतदान केन्द्र का निरीक्षण
 रायबरेली - आगामी होली पर्व के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आज दिनाँक 28 फरवरी 2023 को पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा प्रभारी निरीक्षक हरचन्दपुर एवं पुलिस बल के साथ थाना हरचन्दपुर क्षेत्रान्तर्गत प्रमुख चौराहों/कस्बा एवं विभिन्न स्थानों पर आमजनमानस से वार्ता करते हुए पैदल गश्त की गई। इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग कराते हुए यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक कर यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपील की गयी। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक हरचन्दपुर को प्रमुख स्थानों पर पिकेट ड्यूटी/प्रभावी रात्रि गश्त/चेकिंग करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के दृष्टिगत थाना गुरूबक्शगंज क्षेत्रांतर्गत मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय किलौली विकास खण्ड सतावं का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक गुरूबक्शगंज को सुरक्षा व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
 
 
संवाददाता असगर अली महाराजगंज रायबरेली