पुलिस चौकी के अंदर प्रेमिका को पकड़ उतारा इश्क का भूत

इश्क फरमाते दारोगा पति को महिला ने रंगेहाथ पकड़ा
गोरखपुर में तैनात दारोगा बस्ती शहर पहुंचा था पे्रमिका से मिलने, रौता पुलिस चौकी के अंदर प्रेमिका को पकड़ उतारा इश्क का भूत
गोरखपुर, 30 दिसम्बर। जनपद में तैनात एक इश्कबाज दारोगा पति का 70 किमी० दूर पीछा कर महिला ने उसकी पे्रमिका के साथ रंगेहाथ पकड़कर युवती की जमकर कुटाई कर दी। पुलिस चौकी के अंदर हुए जुतम पैजार और चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों के साथ ही मीडिया को अपना दर्द बयां करते हुए महिला ने अपने दारोगा पति की प्रेम कहानी बताई और न्याय दिलाने को कहा। सूचना पर मौके पर पहुंची बस्ती कोतवाली पुलिस आशिक दारोगा उसकी प्रेमिका और पत्नी को अपने साथ थाने ले गई। सरेआम इस हाई वोल्टेज ड्रामा के संबंध में फिलहाल बस्ती से लगायत गोरखपुर तक कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से इंकार कर रहा है। हमारे बस्ती ब्यूरो कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर के इश्कमिजाज दरोगा को उसकी पत्नी ने प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मनाते हुये बस्ती में रगेहाथ पकड़ा। रौता पुलिस चौकी के अंदर महिला ने पति और उसकी प्रेमिका पर सिर पर चढ़े इश्क के भूत को इस कदर उतारा कि आसपास के लोग एकत्र हो गये। मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों से महिला ने बताया कि उसे अपने पति के चाल चलन पर पहले से शंक था, लेकिन रंगेहाथ पहली बार पकड़ा गया है। महिला ने बताया कि उसका दारोगा पति आज गोरखपुर से बस्ती के लिये जब निकला तो वह भी उसके पीछे चल दी और 70 किमी० दूर बस्ती आ गई। जहां उसने पति को लड़की के साथ पकड़ा। महिला ने बताया कि उसके पति का राम दीपक शर्मा है जो पुलिस विभाग में दारोगा है और वर्तमान में गोरखनाथ मंदिर थाने में तैनात है। वह दो बच्चों का पिता भी है लेकिन इश्क सिर पर चढ़ा है। महिला ने कहा कि वह पति की गलती माफ करने को तैयार है, चाहती है इसके चाल चलन में सुधार आये, लेकिन वह खुद उसी लड़की के साथ रहने को कह रहा है। पत्रकारों से बातचीत में महिला ने स्पष्ट कहा जब उसका पति खुद सुधरने का नही तैयार है तो वह भी अब उसके साथ नही रहना चाहती है। फिलहाल मामला कोतवाली थाना में पहुंचा तो सीएम सिटी के दारोगा की इश्कमिजाजी शहर में आम हो गई है।
अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती