home page

पैसा लेकर सीआरओ कर रहें हैं खारिज पट्टे को बहाल

 | 
पैसा लेकर सीआरओ कर रहें हैं खारिज पट्टे को बहाल

यूपी प्रतापगढ़/कुंडा -

साहब! पैसा लेकर सीआरओ कर रहें हैं खारिज पट्टे को बहाल।

20 लाख रुपया लेकर हाईकोर्ट से खारिज पट्टे को कर दिया है बहाल। पीड़ित ने लगाया गंभीर आरोप ।

पट्टे को बहाल करने के बाद सीआरओ ने पुनः खारिज पट्टेधारो को दिला दिया कब्जा और करवा दिया गेंहू की बुवाई।

पीड़ित ने मीडिया के सामने बताई सीआरओ की काली करतूत।

पीड़ित का है कहना कि कुंडा तहसील के चेतरा गांव के पूर्व प्रधान पृथ्वीपाल यादव ने पट्टे की पत्रावली में जालसाजी करके अपने पुत्रों और पुत्र वधुओं के नाम कर दिया था 28 बीघा का पट्टा।

पूर्व प्रधान ने 6 बीघा तालाबी आराजी को भी अपने स्वजनों के नाम कर दिया था पट्टा। जिसे कलेक्टर प्रतापगढ़ न्यायालय और हाईकोर्ट द्वारा कर दिया गया था खारिज।

हाईकोर्ट इलाहाबाद  (याचिका संख्या 56604/2009) द्वारा पट्टा खारिज होने के बाद डीएम के आदेश पर पट्टे की सभी जमीन हो गई थी ग्राम सभा के खाते में दर्ज।

नियम और कानून को ताक पर रखकर हाईकोर्ट के आदेश को धता बताकर सीआरओ प्रतापगढ़ ने पुनः कर दिया पट्टे को बहाल। पट्टा बहाल करने के बाद सीआरओ ने पुनः खारिज पट्टेधारकों को दिला दिया कब्जा।

हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना करके सीआरओ द्वारा पट्टे को बहाल करना इलाके में बना चर्चा का विषय।

मामलें पर पूछने के बाबत जब सीआरओ को किया गया फोन तो उन्होंने अपना सीयूजी मोबाइल कर लिया बंद।

सीआरओ के आदेश व्यथित पीड़ित बड़ेलाल यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले सीआरओ के खिलाफ लिखवाएंगे वे भ्रष्टाचार का मुकदमा।

सीआरओ के खिलाफ मुकदमा लिखवाने के लिए पीड़ित ने मांगी है शासन से अनुमति।

INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्ट राहुल यादव