प्रतापगढ़ बमबाजी के मामले पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Fri, 29 Apr 2022
| 
प्रतापगढ़ - बमबाजी के मामले पुलिस की बड़ी कार्रवाई। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के बसवाही गांव में पांच दिन पहले दबंगों ने फेंका था बम। घटना के बाद से गांव में था तनाव। पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज किया था मुकदमा। आरोपी इश्तियाक पुत्र युसुफ को पुलिस ने चार जिंदा बम के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल।
रिपोर्टर राहुल यादव
रिपोर्टर राहुल यादव