home page

प्रतापगढ़ में अज्ञात स्तिथियों में मिला नवयुवक का शव

 | 
प्रतापगढ़ में अज्ञात स्तिथियों में मिला नवयुवक का शव

 जनपद प्रतापगढ - जेठवारा थाना क्षेत्र के सरायइन्द्रावत ग्रामसभा के अंतर्गत साहगरीब की तकिया निवासी अभिषेक गौतम उर्फ आशु पुत्र दिलीप कुमार गौतम (उम्र 20वर्ष) अपने निजी घर से थोड़ी दूर पर फांसी के फन्दे पर लटकता हुआ शव मिला।
 मौके पर लोगो की भारी भीड़ के साथ जेठवारा पुलिस मौजूद।
अभी तक पुलिस को कोई मृत्यु के कारण का सुबूत नहीं मिला है
पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जांच चल रही है।

सोनू पासी (INF ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ इंडियन न्यूज फ्रिक्वेंसी स्वर्णिम भारत टी वी उत्तर प्रदेश)