home page

प्रतापगढ़ में दबंगों का बोल बाला , शासन प्रशासन खामोश

 | 
प्रतापगढ़ में दबंगों का बोल बाला , शासन प्रशासन खामोश

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ कुंडा प्रतापगढ़ कुंडा थाना क्षेत्र के वजीरपुर ग्राम सभा में एक गरीब परिवार को जीना किया मुहाल दबंग्ग लोगों का जबरिया जमीन पर कर रहे कब्जा आए दिन देते हैं जान से मारने की धमकी वजीरपुर निवासी कुलदीप पटेल शासन प्रशासन से लगाया न्याय की गुहार दबंगों का इतना बोलबाला कि आए दिन आए दिन करते हैं मारपीट और कहते हैं शासन प्रशासन हमारा क्या उखाड़ लेगा पीड़ित ने एसपी प्रतापगढ़ और मुख्यमंत्री से लगाया न्याय की गुहार दबंग व्यक्ति नथाई बब्बू रामराज रामसुख पुत्र संदीप पंचम जैसे व्यक्ति दर्जनों की संख्या में आए दिन बोल देते हैं जानलेवा हमला पीड़ित आखिर आज पीड़ित के ऊपर दबंगों ने हमला बोल ही दिया पीड़ित ने कुंडा थाने में मारपीट और छेड़खानी का दीया एप्लीकेशन
कुंडा पुलिस ने मेडिकल के लिए सीएससी हॉस्पिटल भेजा
 गांव में रहने के लिए हुआ मजबूर अब देखना यह है कि कुंडा पुलिस ऐसे अपराधी और दबंग के ऊपर क्या कार्रवाई करती है
पीड़ित को अपने नंबर की जमीन बचाना हुआ मुश्किल जबरदस्ती दरवाजा रातो रात छोड़ दिया पुलिस भी बनी अनजान

INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्ट राहुल यादव