प्रतापगढ़ मे संचारी रोग रोकथाम के नाम पर करोड़ो खर्च फिर भी डेंगू मलेरिया का कहर जारी

उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों का पालन बहुत कम देखने को मिलता है,
पुलिस विभाग ही मुख्यमंत्री के आदेशों का त्वरित पालन करते हुए दिखायी पड़ता है,
अन्य विभाग तो मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करने में हिलाहवाली करते नज़र आते हैं,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारी जन चौपाल व रात्रिविश्राम करके के ग्रामीणों की समस्या का त्वरित निस्तारण करेंगे किन्तु कुछ माह बिता आदेश को कहीं से भी खबर सुनने पढ़ने को नही मिली की विभाग के अधिकारी फला गाँव में रात्रिविश्राम करके ग्रामीणों की समस्या सुनी हो,
क्या यह आदेश संबंधित विभाग के अधिकारी कागजों में पूर्ण कर रहे हैं या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह आदेश वापस ले लिया है?
आओ साहब गाँव में तभी तो पता चलेगा कि मच्छर मारने की दवा छिड़की गयी की कागजों और फोटो में छिड़काव् किया गया संचारी रोग रोकथाम के उपाय,
डेंगू मलेरिया का सीजन जोरों पर है अस्पताल में मरीजों की लाइन है,
अब जिस ग्राम में मलेरिया के मरीज मिले हैं क्या कार्यवाही होगी, संचारी रोग रोकथाम के उपाय तो उस ग्राम में भी दावे के साथ किये गए,
डेंगू का कहर जारी है प्राप्त जानकारी अनुसार डेंगू से तोड़ा दम
प्रतापगढ़ मे संचारी रोग रोकथाम के नाम पर करोड़ो खर्च फिर भी डेंगू मलेरिया का कहर जारी
संचारी रोग रोकथाम के लिए माह तक चला था जागरूकता अभियान फिर भी समस्या जस की तस
संचारी रोग रोकथाम का अधिकतम कार्य संबंधित जिम्मेदार बी पी एम, बी सी पी एम ए एन एम, ग्राम प्रधान ने कागजों और फोटो खिंचवाकर पूर्ण कर लिया गया
विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारत सरकार व राज्य सरकार पानी की तरह पैसा खर्च कर रहे हैं डेंगू मलेरिया रोकथाम पर, किन्तु जिम्मेदारों के गैर जिम्मेदराने रवैया से साल दर साल समस्या बनी की बनी रहती है
INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्ट राहुल यादव