प्रधानी चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

यूपी , प्रतापगढ़ -
जिले के विकास खण्ड सण्डवा चण्डिका के ग्राम कटका मानापुर की प्रधानी चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका को उपजिलाधिकारी सदर ने किया खारिज।
अधिवक्ता रुद्र नारायण यादव (आर एन यादव) के तर्कों को सुनकर एसडीएम ने दिया फैसला।
त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम सभा के निर्वाचित हुए प्रधान थे विक्रांत सरोज।
21 वर्ष से कम उम्र को लेकर विपक्षियों ने लगाया था आरोप और की थी सदर एसडीएम के यहां अपील।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटका मानापुर गांव के नंद किशोर ने विक्रांत के ऊपर जन्मतिथि का फर्जी दस्तावेज तैयार कर के चुनाव लडने का लगाया था आरोप।
जिसकी सुनवाई सदर एसडीएम ने 7 नवंबर को किया था जिसमे अधिवक्ता आर एन यादव ने प्रधान के पक्ष से रखा था अपना तर्क।
नंदकिशोर की ओर से चुनाव याचिका 04 नवंबर को बलहीन होने के कारण गुण दोष के आधार पर निरस्त की गई और अधिवक्ता आर एन यादव के पक्ष में सुनाया फैसला।
सदर एसडीएम ने 07 नवंबर को सुनी थी अपील और 09 नंबर को प्राप्त हुआ अपील का आदेश, प्रधान के पक्ष में परिणाम आने से खुशी का माहौल।
INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्ट राहुल यादव