प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिकाओ द्वारा विद्यालय आये बिन तंख्वाह लेने का मामला

प्राथमिक विद्यालय परसुरामपुर विकास खण्ड सदर प्रतापगढ़ शिक्षिकाओ द्वारा विद्यालय आये बिन तंख्वाह लेने का सिलसिला लंबे समय से चल रहा था। इस बात को लेकर ग्रामीणों मे आक्रोश व्यापत था। ग्रामीणों व राहुल शर्मा द्वारा भृष्टाचारी, कामचोर सिक्षिकाओ को सबक सिखाने के लिए जिलाधिकारी एंव मंडलायुक्त से शिकायत किया गया। बेशिक शिक्षा अधिकारी को गंभीरता से निर्देश जारी किया गया जिस पर तीन ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी ने जाँच किया और कामचोर शासकीय धन व्यापकरण की नियत रखने वाली शिक्षिका पर आरोप सच साबित हुआ।
कामचोर, शिक्षिका अपने को फंसता और नौकरी से हाथ धोता देखकर शिकायतकर्ता राहुल शर्मा को प्रलोभन दिया गया इससे बात नहीं बनी तो किराये के अवैध हथियारबंद गुर्गे खरीदे और राहुल शर्मा को जान से मारने की धमकी उसके घर पर जाकर दिया गया जो दृश्य CCTV मे कैद हो गया।
राहुल शर्मा ने शासन अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय से शिकायत की और अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर शिक्षिका समेत छ: लोगो पर मुकदमा दर्ज हुआ।
सारे रास्ते इस्तेमाल करने के बाद कामचोर शिक्षिकाओ ने त्रिया चरित्र पर उतर आई है। और शिकायतकर्ता पर फर्जी मुकदमा छेड़खानी रंगदारी मांगने का दर्ज करवा दिया है।
जिस समय की दिखायी घटना राहुल एसपी कार्यालय में था मौजूद आखिर किसके कहने लिखी गयी यह फर्जी एफ आई आर
नौकरी बचाने के लिए किया जा रहा सारा ड्रामा, शिछिकाये निभा रही विलेन की भूमिका, जिला बेसिक शिछा अधिकारी प्रतापगढ़ पर भी गंभीर आरोप, क्या सच में पीड़ित पर बना रहे प्रार्थना पत्र वापस लेने का दबाव या दे रहे थे धमकी
आखिर पीड़ित को बी एस ए प्रतापगढ़ ने कौन सा मेसेज भेजकर किया था डिलीट
अब सवाल पुलिस पर भी खड़े होते हैं कि मामला लंबे समय से चल रहा है स्थानीय पुलिस को क्या जानकारी नहीं थी।
रिपोर्टर राहुल यादव