"फैमिली आईडी-एक परिवार एक पहचान योजना" का दिया गया प्रशिक्षण

अमेठी - शनिवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह की अध्यक्षता में सभी उप जिलाधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों को फैमिली आईडी-एक परिवार, एक पहचान योजना” के क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित विश्वकर्मा द्वारा दिया गया। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने बताया कि फैमिली आईडी का उद्देश्य पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत आच्छादित करना, डुप्लीकेट या फर्जी लाभार्थियों को हटाना, छूटे हुए लाभार्थियों और जरूरतमंद परिवारों की प्राथमिकता के आधार पर पहचान, सरकार की सभी योजनाओं का संतृप्तीकरण एवं लाभों के लक्षित वितरण के लिए सभी विभागों का एकीकरण करना हैं। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि आवेदक द्वारा विभिन्न चरणों में स्वयं या सीएससी सेन्टर के माध्यम से इन प्रक्रियाओं के तहत बेवसाइट familyid.up.gov.in पर पंजीकरण किया जा सकता है तथा पंजीकरण के पश्चात ई - डिस्ट्रिक्ट पोर्टल edistrict.up.gov.in पर लेखपालों एवं ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा सत्यापन किये जाने से सम्बन्धित सभी प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर उक्त के अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शिशिर सक्सेना व समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।
रिपोर्ट -रमेश कुमार मंडल प्रमुख अमेठी