बच्चे की किडनैपिंग के बाद धमकी भरे फोनकॉल से सहमे परिजन
Fri, 31 Mar 2023
| 
यूपी प्रतापगढ़ कुंडा -
बेटे के गायब होने के बाद युवक को आया धमकी भरा फोन
20लाख रुपए पहुंचा दो नहीं तो कर देंगे तुम्हारे बेटे का मर्डर
26मार्च को गायब हो गया था 11वर्ष का बालक
गांव के ही एक युवक पर शक होने पर पुलिस ने बैठाया
चार दिन बीतने के बाद भी नहीं लगा सुराग
पिता के नम्बर पर आया फोन मांगी फिरौती
दो घंटे में 20लाख लेकर रायबरेली पहुंचने को कहा
मोबाइल से सुरागरसी करते नई बाजार पहुंची थी एसओजी
पूरा घर अनहोनी की आशंका से सहमा
घटना मानिकपुर थाना क्षेत्र के साहूमई गांव की।
INF न्यूज़ उत्तर प्रदेश रिपोर्ट राहुल यादव