बरेली में प्यार की नई मिशाल

कोतवाली में बांसमंडी लाल मस्जिद के पास रहने वाली लुबना ने बताया कि वह 12वीं में पढ़ती है। बॉबी उसके पड़ोस में रहता है। दोनों एक दूसरे को बचपन से प्यार करते हैं। वह सोच समझकर व हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कर रही। सनातन धर्म में आस्था रखती हैं। विवाह के लिए उन्होंने बमनपुरी अगस्त मुनि आश्रम के आचार्य पंडित केके शंखधार से संपर्क किया।
पंडित केके शंखधार ने हिंदू रीति रिवाज से सोमवार को बॉबी और लुबना की शादी कराई। लुबना ने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम आरोही रख लिया। आरोही ने बताया कि वह बॉबी को बचपन से चाहती हैं। उधर, लुबना के घरवालों की ओर से दो दिन पहले कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिवार वालों ने उसके अपहरण की आशंका भी व्यक्त की थी , आरोही ने कहा कि वह बालिग है। सोच समझकर उसने शादी की है। उन्होंने एसएसपी से सुरक्षा की मांग की। कहा कि उनके घरवाले डरा धमका रहे हैं। बॉबी और उसके परिवार वालों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में है। उसके चाचा आसिफ भाजपा से जुड़े हुए हैं। वह पूरे परिवार को मारने की धमकी दे रहे हैं।