home page

बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने बूथ कमेटी की समीक्षा बैठक

गाँव गाँव जाकर हर बूथ करना होगा मजबूत : विश्व नाथ पाल
 | 
बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने बूथ कमेटी की समीक्षा बैठक

 रूधौली-बस्ती नगर पंचायत रुधौली के कामता प्रसाद नगर वार्ड (गिधार) में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  विश्वनाथ पाल ने रूधौली विधानसभा के एक सेक्टर,बूथ नगर पंचायत विधानसभा संसदीय सहित अन्य चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि बहन मायावती जी की तरह 2007 में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाकर लोगों को नौकरी और रोजगार देने का काम किया है उसी प्रकार होने वाले सभी चुनावों में अपनी सहभागिता दिखाते हुए एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील की है जनसभा में आए हुए सभी लोगों को मुफ्त अनाज के बारे में बताते हुए बताया कि भाजपा के सरकार एक यूनिट यानी 5 किलो राशन देकर लोगों को लुभाने का काम कर रहे हैं और बेरोजगारी, गुंडाराज, सहित अन्य मुद्दों पर लोगों का ध्यान भटका कर गुमराह करने का काम कर रहे हैं ।जनसभा के पहले कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक की गई जिसमें सभी कार्यकर्ता शत प्रतिशत मौजूद होकर अपने पार्टी को विजय अभियान तक पहुंचाने में सक्रिय है ,दोनो समीक्षा बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने पदाधिकारियों को सम्मानित करते हुए उन्हें संबोधित करते हुए कहा की बीएसपी की चार चार बार की सरकार की उपलाधियो का जिक्र किया एवं ये भी बताया की किस तरह से वर्तमान बीजेपी सरकार संविधान में आरक्षण को खतम करने का काम कर रही है, ओबीसी आरक्षण को समाप्त करना चाहती है, इसीलिए हम सब को मिलकर पूरी ताकत से गांव गांव जाकर हर बूथ को मजबूत करना होगा, बैठक में जिलाध्यक्ष जय हिंद गौतम विधानसभा अध्यक्ष राजीव विधानसभा रुधौली के महासचिव राजेंद्र गौतम , विधानसभा उपाध्यक्ष राम सुधी वर्मा सेक्टर अध्यक्ष रामनिवास गौतम, सहित नगर पंचायत अध्यक्ष के भावी प्रत्याशी अरविंद सिंह, इनामुल्लाह चौधरी, मोहम्मद शकील, धर्मेंद्र सिंह, विक्की सिंह समीउल्लाह सहित आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण मौजूद रहे।


अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती