बस्ती:चाकू से हमला करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार

रुधौली-बस्ती:रुधौली थाना क्षेत्र के उमरा खास के निवासी सनोज कुमार पुत्र सीताराम मौर्या जो अपने घर पर अपने मां बाप से विवाद कर रहा था विवाद बढ़ता देख उनके पट्टीदार राम बहादुर मौर्य पुत्र हरि नारायण मौर्य छुड़ाने गए थे लेकिन सनोज कुमार द्वारा उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके परिजनों द्वारा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जिसकी सूचना रुधौली पुलिस को मिलने पर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह व पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को दसिया चौराहे पर गिरफ्तार कर लिया गया और मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया अभियुक्त को चाकू समेत गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में धारा 323 504 506 324 307 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया |
बस्ती से अजय यादव की रिपोर्ट ब्यूरो चीफ