home page

बस्ती में गुजरात में ऐतिहासिक जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न

 | 
बस्ती में गुजरात में ऐतिहासिक जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न

रुधौली बस्ती नगर पंचायत रुधौली में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला मंत्री द्वारा गुजरात विधानसभा चुनाव में लगातार सात बार प्रचंड जीत के लिए वहां की जनता और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में बहुत सारे विकास कार्य हुए हैं जिससे जनता ने गुजरात में मोदी के विकास मॉडल में जनता को अटूट विश्वास व आशीर्वाद से पूर्ण बहुमत मिली है इस चुनाव में जनता ने खोखले वादे, तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को नकार दिया गुजरात ने हमेशा इतिहास रचने का काम किया है युवा, बुजुर्ग, महिलाएं, किसानों समेंत सभी वर्गों के लोगों ने पूरे दिल से भाजपा के साथ दिया और यह उम्मीद भी है कि 2024 में होने वाले संसदीय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एक बेहतर रणनीति बनाकर पुनः जीत हासिल करेगी।
गुजरात विधानसभा में ऐतिहासिक एवं प्रचंड जीत होने पर रवि जायसवाल के कार्यालय पर लोगों ने मिठाइयां खिलाकर खूब पटाखे फोड़े। इस मौके पर विजय पाण्डेय, राजू, सुमित त्रिपाठी,अखिलेश सिंह, सुधीर, अशोक सोनी, संजय सोनी शिव कुमार जयसवाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने पार्टी के प्रति लगातार सक्रियता देखते हुए संदीप जायसवाल उर्फ रवि को रुधौली थाना अमित नगर पंचायत रुधौली में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि मेरी अनुपस्थिति में रुधौली थाना से संबंधित जनहित की समस्या निस्तारण हेतु व नगर पंचायत रुधौली से संबंधित विभागीय बैठको में नियमानुसार प्रतिभाग करेंगे

अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती