बस्ती में समाधान दिवस पर आई 38 शिकायतों में से मात्र 9 का हुआ निस्तारण

बस्ती: रुधौली थाने में एसडीएम ने सुनी फरियाद...समाधान दिवस पर आई 38 शिकायतों में से मात्र 9 का हुआ निस्तारण,
बस्ती। रुधौली थाना पर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 38 मामले सामने आए, जिसमें से 9 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। इसकी अध्यक्षता उप जिलाधिकारी गुलाबचन्द्रा ने की।
गांव में दबंग से परेशान है ग्रामीण
प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा ने बताया कि अन्य मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। थाना समाधान दिवस पर भितेहरा गांव के शिवसागर पुत्र बलदेव पहुंचे। उन्होंने आवेदन दिया कि उनके गांव के रामगणेश धनपत ने उनके मकान की बाउन्ड्री वॉल तोड़ दी है।
जिस पर उनके खिलाफ कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन अभी तक एक बार भी सुनवाई नहीं की गई। इसके लिए उन्होंने समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया है। पीड़ित ने दबंग के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। इसी तरह कई अन्य मामले राजस्व और जमीन से संबंधित भी आए।
समाधान दिवस पर ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर नायब तहसीलदार कमलेन्द्र प्रताप सिंह, एसआई सन्तोष सिंह, ईओ अवनीश कुमार सिंह, कानूनगो देवेन्द्र यादव, एसआई शेषनाथ पाण्डेय, एसआई प्रदीप दूबे, लेखपाल अजय वर्मा, लेखपाल अंजनी चौधरी, लेखपाल गिरदेव, लेखपाल अंकित चौधरी, लेखपाल प्रमोद चौधरी, लेखपान संजय कुमार सहित आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट - अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती