home page

बस्ती में 66 गत्ता अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

 | 
बस्ती में 66 गत्ता अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

रुधौली बस्ती-
रुधौली पुलिस व महाराजगंज पुलिस चौकी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की रात लखनऊ से बिहार तस्करी के रूप में जा रही दो कार में 66 गत्ता में लगभग पांच लाख की अवैध अंग्रेजी शराब को पुलिस ने एक तस्कर कों दबोच लिया,वही दूसरी कार में बैठक तस्कर गाडी छाेड फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक रुधौली संजय कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात महाराजगंज पुलिस चौकी प्रभारी सर्वेश चौधरी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो कार के माध्यम से अवैध अंग्रेजी शराब की एक खेप बस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज होते हुए बिहार ले जाई जा रही है। सूचना पर सक्रिय हुए महाराजगंज पुलिस चौकी प्रभारी व उनकी टीम ने दोनों को वाहनों को पहचान कर उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वाहन चालकों द्वारा कार की गति को बेहद तेज करते हुए महाराजगंज चौकी को पार कर लियाा गया। आगे बढ़कर दोनों वाहन बड़ेबन बाईपास से मुड़कर सिद्धार्थनगर की तरफ निकले, जिसकी सूचना महाराजगंज चौकी प्रभारी द्वारा रुधौली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार तथा विशुनपुरवा चौकी इंचार्ज रितेश कुमार सिंह को दी गई। प्रभारी निरीक्षक रुधौली तथा चौकी प्रभारी द्वारा आबकारी निरीक्षक अमित कुमार श्रीवास्तव मय आबकारी टीम के साथ बिशुनपुरवा चौराहा से एक कार व कार चालक गिरफ्तार किया गया तथा पीछे लगी दूसरी कार  ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके का फायदा उठाते हुए गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। दोनो गाड़ियों से 66 पेटियों में 808 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग पांच लाख रुपये है। पकड़े गए अभियुक्त द्वारा अपना नाम मनोज शर्मा पुत्र तेजपाल शर्मा निवासी हाउस न0आरजेड 17/18 जेन बस्ती थाना उत्तम नगर पश्चिमी दिल्ली, दिल्ली तथा होंडा मोबिलियो गाड़ी का फरार ड्राइवर का नाम दीपक पुत्र अज्ञात निवासी जड़ौदा कला हिसार रोड थाना झरोदा कलां पश्चिमी दिल्ली का बताया। रुधौली पुलिस मामले में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई मे प्रभारी निरीक्षक रुधौली संजय कुमार्, विशुनपुरवा चौकी प्रभारी रितेश सिंह, महाराजगंज चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार चौधरी, हेड कांस्टेबल वरुण राय, आरक्षी अभिलाष सिंह प्रियंक दुबे,राहुल गोस्वामी, अंकित राय शामिल रहे।

अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती