home page

बस्ती रेलवे स्टेशनों पर बढ़ी पुलिस चौकसी, एक साथ पांच लोगों के खड़े होने पर मनाही

 | 
बस्ती रेलवे स्टेशनों पर बढ़ी पुलिस चौकसी, एक साथ पांच लोगों के खड़े होने पर मनाही

बस्ती: अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस अलर्ट है। विरोध को दबाने के लिए शहर में पुलिस सक्रियता बढ़ाने के साथ ही रेलवे स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। बस्ती रेलवे स्टेशन हो या फिर टिनिच और बभनान। हर जगह आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस गश्त कर रही है। स्टेशन जाने वाले मार्गों पर पुलिस की निगहबानी तेज हो गई है। संदिग्ध दिखने वाले लोगों से पूछताछ के साथ ही पांच या उससे अधिक लोगों को एक साथ खड़े होने पर भी पाबंदी लगाई गई है। सेना में भर्ती को लेकर अग्निपथ योजना का देश के अलग-अलग राज्यों और जिलों में भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

 
कई जिलों में ट्रेन को निशाना बनाए जाने के बाद बस्ती जिले में रेलवे स्टेशनों और यात्रियों के साथ रेलवे संपत्ति की सुरक्षा प्रशासन और पुलिस की प्राथमिकता में है। जिले के बभनान, गौर, टिनिच, गोविंद नगर, मुंडेरवा स्टेशनों पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। रेलवे की तरफ से भी सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं, जो हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। टिनिच रेलवे स्टेशन पर गौर और पैकोलिया थाने की पुलिस के साथ रेलवे पुलिस के जवान तैनात हैं। स्टेशन के सभी रास्तों से आने जाने वाले लोगों पर निगाह रखी जा रही है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पहले ही जिले में धारा 144 लागू कर दिया है।

रिपोर्ट - अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती