बस्ती: शांति भंग में पांच अभियुक्तों का हुआ चालान

बस्ती - पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारीरुधौलीअम्बिका राम के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रुधौली रामकृष्ण मिश्रके कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 25.06.2022 को कस्बा रुधौली में शमशान की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटवाने गयी राजस्व टीम नायब तहसीलदार रुधौली कमलेन्द्र प्रताप सिंह, कानूनगो रुधौली देवेंद्र यादव , इओ रुधौली अवनीश कुमार सिंह व अन्य राजस्व व पुलिस टीम के साथ मुजहमत में शांति व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत शान्ति भंग की आशंका को लेकर 05 नफर अभियुक्त-:
1- उमेश कुमार पुत्र सीताराम निवासी रघुनाथ पुर थाना रुधौली जनपद बस्ती!
2- दीनदयाल पुत्र सीताराम निवासी रघुनाथ पुर थाना रुधौली जनपद बस्ती!
3- सीमा पत्नी उमेश कुमार निवासी रघुनाथ पुर थाना रुधौली जनपद बस्ती!
4- ज्योति पुत्री उमेश कुमार निवासी रघुनाथ पुर थाना रुधौली जनपद बस्ती!
5- अंशी पुत्री उमेश कुमार निवासी रघुनाथ पुर थाना रुधौली जनपद बस्ती! को धारा 151/107/116 CrPc के अंतर्गत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-
1- उ०नि० राजेश कुमार दुबे थाना रुधौली!
2- का० राजू यादव, म०का० प्रियांशी यादव थाना रुधौली!
बस्ती से अजय कुमार यादव की रिपोर्ट ब्यूरो चीफ