home page

बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब की 88वीं जयंती बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

 | 
बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब की 88वीं जयंती बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

जनपद गोंडा के फोरविसगंज में 15 मार्च 2022 दिन मंगलवार को बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब की 88वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर मिशन सुरक्षा परिषद जिला यूनिट गोंडा के सभी कार्यकर्ताओं के साथ साथ बौद्ध भिक्षु व मनकापुर विधान सभा से सपा प्रत्याशी पूर्व विधायक रमेश गौतम भी मौजूद रहे ।
 जयंती कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए  मिशन सुरक्षा परिषद् के मंडल अध्यक्ष प्रेमचंद्र मौर्य ने बताया की मान्यवर कांशीराम साहब करोड़ों वंचितों के मसीहा थे भारतीय राजनीति में उनके द्वारा सक्रिय भूमिका निभाया गया उन्हीं के द्वारा DS4 पार्टी की स्थापना भी किया गया राजनीति के साथ साथ वे एक बेहतरीन समाज सुधारक भी रहे ।इसी कड़ी में पूर्व विधायक रमेश गौतम द्वारा भी मान्यवर कांशीराम साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया गया की मान्यवर कांशीराम साहब ने समाज को आगे बढ़ाने का काम किया समाज में गरीब तबके के दबे कुचले लोगों को हक अधिकार दिलाने का काम किया ऐसे महान पुरुष की आज हम 88वीं जयंती गोंडा में मना रहे हैं ।

इसी कड़ी में मिशन सुरक्षा परिषद् के एडवोकेट टीपी अशोक द्वारा बताया गया मान्यवर कांशीराम साहब जी का जयंती हम सब गोंडा में मना रहे हैं यह जयंती केवल गोंडा तक ही सीमित नहीं है अपितु यह जयंती आज देश के कोने कोने में मनाया जा रहा है ।और  संकल्प भी लिया जा रहा है की मान्यवर कांशीराम साहब की विचारधारा को आजीवन आगे बढ़ाते रहेंगे और मान्यवर कांशीराम साहब के द्वारा बताए हुए  बातों को फालो करेंगे। टीपी अशोक द्वारा मान्यवर कांशीराम साहब के द्वारा पूर्व में बताई हुई बातों को पुनः दोहराते हुए कहा कि"राजनीति चले न चले सरकार बने न बने पर सामाजिक परिवर्तन की गति किसी भी कीमत पर रुकनी नहीं चाहिए।
मान्यवर कांशीराम साहब की जयंती के अवसर पर मिशन सुरक्षा परिषद् से राजकुमार गौतम प्रदेश महासचिव प्रदेश सचिव अमरीश गौतम,  प्रेमचंद्र मौर्य देवी पाटन मंडल अध्यक्ष, पूर्व विधायक रमेश गौतम, एडवोकेट टीपी अशोक, मिशन सुरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष काशीराम मौर्य, जिला उपाध्यक्ष बलराम यादव, महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हसीना खान, रज्जो बानो, शाजिया अंसारी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष लालचंद गौतम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

काशीराम मौर्य जिला रिपोर्टर INF मीडिया गोंडा