बाइक दुर्घटना में युवक हुआ घायल
Mon, 26 Sep 2022
| 
जनपद गोंडा के मुजेहना ब्लॉक थाना धानेपुर पेट्रोल पम्प के निकट कालू राय बाइक दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया जिसका नाम मोहम्मद रफीक है और दूसरा व्यक्ति का नाम अज्ञात उसकी हालत गंभीर जिससे इलाज के लिए वहां के थाना धानेपुर के दो सिपाही मौके पर मौजूद और स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक् टेंप्पू से लाया गया पर एक की हालात ज्यादा गंभीर होने से डॉक्टर ने जिला अस्पताल गोंडा के लिए रेफर किया गया मीडिया कर्मचारी के माध्यम से वहां के स्थानीय लोगों से घायल व्यक्तियों के विषय में जानने का प्रयास किया तो एक का पता नाम मिल पाया दूसरे को अज्ञात बताया गया।
जिला संवाददाता काशीराम मौर्य जनपद गोंडा