बैंक सहकर्मी बताकर ATM बदलने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

बस्ती - थाना हर्रैया पुलिस टीम, सर्विलांस टीम व SOG टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा विभिन्न बैंको से चोरी किए गए 25 ATM कार्ड, 02 आधार कार्ड, 02 DL, 01 श्रम कार्ड, 01 पैन कार्ड, 03 एन्ड्रायड मोबाइल, 51,000/- नगद रूपया, 01 अपाची मोटरसाइकिल (कूटरचित नंबर प्लेट) के साथ 03 अभियुक्तों (दुर्गा प्रसाद पुत्र स्व0 ओम प्रकाश दूबे ग्राम दुबौली राम चरन थाना मनकापुर जनपद गोण्डा,अवधेश कुमार उर्फ सोनू पुत्र लाल बच्चा दूबे निवासी दुबौली राम चरन थाना मनकापुर जनपद गोण्डा,चांद बाबू पुत्र रज्जो निवासी करोहामान मछली बाजार थाना मनकापुर जनपद गोण्डा ) को बेलाडे शुक्ल तिराहा से गिरफ्तार किया गया।वादी रजवंत सिंह जिनका अभियुक्तों द्वारा ATM से फ्राड करके रुपया 25,000/- निकाला गया था उनके द्वारा गिरफ्तार करने वाली पूरी पुलिस टीम को सम्मानित किया गया।
अपराध करने के बारे में अभियुक्तों से पूछा गया तो बताये कि साहब हम लोगों का एक गिरोह है अक्सर एक साथ ही घटना करते है बैंको के आसपास ATM पर जो लोग पैसा निकालते है उनके पास धीरे से जाकर पासवर्ड देख लेते है और मौका पाकर अपने आपको बैंक सहकर्मी बताकर ATM कार्ड लेकर बदल लेते है और तुरन्त वंहा से हटकर दूसरे जगहो पर खरीददारी और ATM से पैसा निकाल लेते हैं । मोटरसाइकिल पर फर्जी नं0 लगा लेते है जिससे पकडे न जाये।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरैया शैलेश कुमार सिंह जनपद बस्ती,प्रभारी SOG उमेश चन्द्र वर्मा जनपद बस्ती,प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकान्त जनपद बस्ती,महिला निरीक्षक अनीता यादव थाना हर्रैया जनपद बस्ती,का0 संतोष यादव, का0 जितेन्द्र यादव सर्विलांस टीम जनपद बस्ती,हे0का0 विजय प्रकाश, हे0का0 दिलीप कुमार, का0 अभिषेक तिवारी, का0 अजय यादव, का0 विजय यादव SOG टीम जनपद बस्ती,हे0का0 संतोष यादव, हे0का0 रामपाल, का0 प्रद्युम्न सिंह, का0 सौरभ यादव, का0 दुर्गेश सिंह, का0 अजय चौहान, का0 विश्वजीत विश्वकर्मा, का0 दयानन्द सिंह थाना हर्रैया जनपद बस्ती रहे।
रिपोर्ट - अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती