home page

महाप्राण निराला की जन्मस्थली गढ़ाकोला में बह रहा गंदगी का सैलाब

 | 
महाप्राण निराला की जन्मस्थली गढ़ाकोला में बह रहा गंदगी का सैलाब
उन्नाव जनपद की भगवंत नगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम गढा कोला जहां पर महान लेखक सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जी का जन्म हुआ था और आज भी यह गांव महाप्राण निराला की जन्मस्थली के नाम से प्रसिद्ध है लेकिन इसका नाम अब इतिहास के पन्नों में ही दबकर रह गया है ।
ऐतिहासिक धरती उन्नाव के गढ़ाकोला गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है नालियां ,नालों में तब्दील हो चुकी हैं सड़कों पर गंदगी बह रही है लेकिन ग्रामीणों की माने तो दशकों से यही हाल है ,स्वच्छ भारत मिशन के मुंह पर तमाचा मारने को आतुर है यह गंदगी युक्त नाले नालियां और सड़कें ।
ग्रामीणों के अनुसार ग्राम प्रधान हो या फिर ब्लॉक का कोई अधिकारी कोई भी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है और गांव की जनता आते जाते समय गंदगी के बीच से गुजरने को मजबूर है ।
आखिर कब जिला प्रशासन इस खबर का संज्ञान लेगा और जिम्मेदारों पर कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों को इस समस्या से निजात दिलाने का काम किया जाएगा  ?
यह एक बड़ा सवाल है।
जिला संवाददाता  आशीष कुमार वर्मा
INF मीडिया उन्नाव