मानसिक रूप से बीमार नाबालिक के साथ दुष्कर्म

रुधौली: थाना क्षेत्र के हनुमानगंज चौकी के अंतर्गत एक गाव मानसिक रूप से बीमार नाबालिक के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही तीन युवकों पर समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना की जानकारी होने परअपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र कुमार चौधरी द्वारा प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गाव निवासी अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री गत 18 जनवरी को शाम को पांच बजे शौच के लिए गाव के पूरब स्थित नहर की तरफ शौच के लिए गई थी। जहां से उसे गांव के ही हेमंत कुमार, संदीप कुमार गिरी तथा अजीत सिंह द्वारा बहला-फुसलाकर मोटरसाइकिल से गांव से दो किमी दूरी पर स्थित सिवान में ले जाया गया और वहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर लगभग चार घंटे बाद गांव के बाहर नहर पर छोड़ दिया गया। चार घंटे तक लापता उसकी बेटी जब किसी तरह घर पहुंची तो उसने पूछताछ में अपनी सारी आपबीती बताई। घटना के अगले दिन 19 जनवरी को जब प्रार्थी शिकायत करने आरोपियों के घर पहुंचा तो आरोपियों द्वारा उसे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने तथा बेटी को बदनाम करने की धमकी देकर भगा दिया गया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया, आरोपियों की गिरफ्तारी के दबिश दी जा रही है
अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती