home page

माफियां देने वाले ‘माफिया’ की बात न करें

वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया पर अखिलेश यादव का सीएम योगी पर पलटवार
 | 
माफियां देने वाले ‘माफिया’ की बात न करें

यूपी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सीएम योगी के बीच वार पलटवार का दौर लगातार जारी है। पिछले हफ्ते राज्यपाल के अभिभाषण पर दोनों में तीखी नोकझोंक के बाद बजट पर चर्चा के दौरान अखिलेश ने मंगलवार को कई हमले किए। इन हमलों का जवाब मंगलवार को सीएम योगी ने दिया। प्रयागराज शूटआउट में शामिल साजिशकर्ता की फोटो को लेकर अखिलेश पर तीखे हमले किए। इस हमले का जवाब अखिलेश ने कुछ देर बाद ही ट्वीट के जरिए दिया। अखिलेश ने कहा कि खुद पर लगे केसों में खुद को 'माफ' करने वाले मतलब माफियां देने वाले 'माफिया' की बात न करे।
दरअसल प्रयागराज शूटआउट के एक साजिशकर्ता को पुलिस ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हास्टल से गिरफ्तार किया था। इस साजिशकर्ता की तस्वीर अखिलेश के साथ वायरल हुई थी। अखिलेश ने इस तस्वीर पर अपना रुख स्पष्ट भी किया था और कहा था कि बहुत से लोग मिलते रहते हैं और तस्वीर खिंचवाते हैं।
इसी को लेकर सीएम योगी ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि आपकी सच्चाई सभी के सामने है। राजू पाल हत्याकांड का भी योगी ने जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि अतीक अहमद जैसे लोगों को सपा ने संरक्षण दिया है। योगी ने यह भी कहा कि हम लोग वन डिस्ट्रिक्ट वन उत्पाद योजना चला रहे हैं और अखिलेश की सरकार में वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया का बोलबाला था।


 INF न्यूज रणविजय सिंह फतेहपुर