मार्ग सत्य जीवन ट्रस्ट द्वारा नव वर्ष का आगाज

प्रतापगढ़ - वर्ष का नए साल के आगाज में सत्य मार्ग जीवन ट्रस्ट के अध्यक्ष आदरणीय अरुणेश कुमार जी के नेतृत्व में लोक नृत्य व नए वर्ष के प्रारंभ के पहले दिन पर समस्त दूर दराज से आए हुवे लोग मिलकर केक काटकर वर्ष 2023 का स्वागत किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में लालगंज थाना से सबसे सम्मानित कर्तब्यवान,निष्ठावान,ईमानदार पीड़ित,शोषित,वंचितों समाज को न्याय के रूप में हर तरह से मदत करने वाले आदरणीय उपनिरीक्षक शिशिर पटेल जी व लालगंज थाना के प्रभारी के रूप में उपनिरीक्षक राजेश कुमार जी साथ में मय हमराह कांस्टेबल विशाल मौर्या जी व प्रेम वीर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में आए समाज के संभ्रांत व समाज के लिए अग्रसित आंदोलन कारी मजलूमों की लड़ाई को ईमानदारी से लड़ने वाले माननीय वीरू पासी (पूर्व विधानसभा प्रत्यासी बहुजन मुक्ति पार्टी) जी सब अतिथि आकर जरूरत मंद लोगो को कंबल वितरित किया गया और सर्व सम्मानित लोगो को सम्मानित किया गया।
सोनू पासी (INF ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ इंडियन न्यूज फ्रिक्वेंसी स्वर्णिम भारत टी वी उत्तर प्रदेश)