मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह पर अधिकारी ही लगा रहे पलीता

बस्ती -
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह पर अधिकारी ही लगा रहे पलीता।
शादीशुदा जोड़े को सामूहिक विवाह समारोह में बिठाकर मिलने वाले अनुदान के पैसे को किया जा रहा बंदरबांट
सामूहिक विवाह मंडप में बैठे जोड़े को कप्तानगंज खण्ड विकास अधिकारी ने मंडप से हटाया
फर्जी जोड़े के सवाल पर मुख्य विकास अधिकारी कैमरे के सामने बोलने बजाय मीडिया का कैमरा देख लगे भागने
मंडप में बैठे युवक ने बताया कि मेरी पहले ही हो चुकी है शादी।
सीएम की महत्वाकांक्षी जन कल्याणकारी योजनाएं अधिकारियों के चलते नहीं चढ पा रही परवान
अपात्रों को आखिर जिम्मेदारों ने सामूहिक विवाह के लिए किस आधार पर बुलाया, जिम्मेदार मौन
मामले पर बीजेपी विधायक का बयान, हमारी योजनाएं सबके लिए लाभकारी
कप्तानगंज ब्लाक पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह परिसर का मामला |
अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती