मुस्लिम धर्म गुरुओं ने नशा मुक्ति के लिए चलाया जन जागरूकता अभियान

नगर पंचायत लंभुआ क्षेत्र के हाजी मोहम्मद इमाम अली हायर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को मुस्लिम धर्मगुरु एवं जनप्रतिनिधि तथा बुद्धिजीवी लोगों ने चलाया नशा मुक्त जन जागरूकता अभियान चलाया। इस कार्यक्रम का लक्ष्य था कि आज के युवा पीढ़ी नौजवानों में जो नशा का लत काफी तेजी से बढ़ रहा है। जिससे समाज में आए दिन बात विवाद एवं घटना हो रही है। उसी को रोकने को लेकर समाज में नशा मुक्त अभियान का आगाज किया गया। इस मौके पर धर्मगुरु ने कहा नशा एक ऐसी हानिकारक है। जिससे आए दिन पिता-पुत्र पति-पत्नी एवं अपने रिश्तेदारों को नशे के हालत में बेतुकी बात एवं मारपीट लड़ाई झगड़ा उत्पन्न करती है जिससे समाज के छोटे-छोटे बच्चों में भी नशा का लत देखने को मिल रहा है। खास तौर पर जिस समाज के बच्चे नशा में विलय हो गए हैं यह काफी दुख की बात है। समाज के लोगों को चाहिए कि नशा से बिल्कुल मुक्त हो जाए आए दिन रोड एक्सीडेंट एवं अन्य तरह की घटनाएं नशे की हालत में देखने को मिल रहा है। जिससे हनी मतलब इधर वाला मंत्र के अलावे कुछ नहीं मिलता है। वहीं मौलाना अकबर अली ने भी अपने वक्तव्य में लोगों को नशा से परहेज होने की गुहार लगाई उन्होंने कहा जिस समाज में नशा का नशा का सेवन चल रहा हो उस समाज में बुराई भी ज्यादा बढ़ जाती है इसलिए बुराई से हर इंसान को रुकना चाहिए। इस मौके पर गुलाम दस्तगीर आदि सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे और लोगों ने संकल्प लिया कि आज के बाद खुद तो नशा छोड़ेंगे ही साथ ही लोगों को भी नशा मुक्त करने का प्रयास करेंगे इस अवसर पर मौलाना नसीम अनवर, मौलाना अब्दुल रशीद, मौलाना अब्दुल हफीज, मौलाना जैनुल आबेदीन, हाफिज इसराइल मौलाना गुलाम रब्बानी आदि शामिल रहे। मुख्य रूप से मकबूल अहमद नूरी असगर अली फारुकी, खुर्शीद अहमद फारुकी, सिराजुद्दीन सिद्दीकी,रहे। आयोजक गुलाम दस्तगीर कादरी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर: चंदन यादव सुल्तानपुर