यूपी में एससी/एसटी लोगो का उत्पीड़न रुकने का नाम नहीं ले रहा

मामला उत्तर प्रदेश जनपद प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र लालगंज का है।
पीड़ित महिला अमरावती सरोज निवासी ग्राम पूरे हृदय(रामपुर बावली) कई बार राजस्व विभाग और थाने के कई चक्कर लगाए लेकिन उसको खुद को भूमि पर ही सरहंग दबंगों द्वारा कब्जा नहीं मिल पा रहा है।
पीड़ित महिला कल अपने ही भूमधरी जमीन कर ही कुछ कार्य कर रही थी तो दबंग सत्येंद्र त्रिपाठी उर्फ रोहित त्रिपाठी वा उसके दो अन्य घर के लोग साथ में आकर पीड़ित महिला को भी मारे वा उसको बहु की आबरू पर बदनीयती सोच रखकर उसको भी लज्जित किया।
पीड़ित महिला जब विरोध और आवाज लगाई तो उसको भी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
प्रतापगढ़ पुलिस प्रशासन अगर ऐसे लोगो पर रोक नहीं लगाती है तब तक ये लोग ऐसे ही परेशान करेगें और कोई बड़ी घटना भी कारित कर सकते है।
INF ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ इंडियन न्यूज फ्रिक्वेंसी स्वर्णिम भारत टी वी उत्तर प्रदेश।