home page

राजस्थान के जालौन में मटकी में पानी पीने से 9 वर्ष के मासूम बच्चे इंद्र कुमार मेघवाल को मास्टर ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

राजस्थान के जालौन में मटकी में पानी पीने से 9 वर्ष के मासूम बच्चे  इंद्र कुमार मेघवाल को मास्टर ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
 | 
राजस्थान के जालौन में मटकी में पानी पीने से 9 वर्ष के मासूम बच्चे  इंद्र कुमार मेघवाल को मास्टर ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
आज दिनांक 20.08. 2022 को उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा में जय भीम जय समाजवाद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय गौतम के नेतृत्व में जालौन राजस्थान में शिक्षक द्वारा दलित छात्र की निर्मम पिटाई से मृत्यु के विरोध में शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन अंबेडकर चौराहे से गांधी पार्क गोंडा तक किया गया कैंडल मार्च के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रमेश गौतम की उपस्थिति संगठन के जिला अध्यक्ष सुभाष गौतम राष्ट्रीय सलाहकार डॉ आशीष यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता हरि कुमार मौर्य मंडल मीडिया प्रभारी देशराज भारती मीडिया प्रभारी चंदन चौधरी वरिष्ठ सपा नेता यार मोहम्मद जिला सचिव राहुल गौतम विजय गौतम मानसिंह चंद्र कुमार राजकुमार गौतम जिला उपाध्यक्ष आदित्य नारायण मद्धेशिया अनूप कुमार गौतम काफिर अंसारी डॉ विजय कांशी राम मौर्य संतोष भारती प्रेम यादव राम निवास पुष्कर बाबू अरविंद कुमार सुनील सिंह श्याम नाथ शुक्ला जानकी प्रसाद यादव मिशन सुरक्षा परिषद के प्रदेश सचिव टी पी अशोक एडवोकेट राजकुमार गौतम प्रदेश महासचिव, सूरज गौतम, वीरेंद्र कुरील,  विनय प्रताप गौतम, बैजू गौतम, भीम कुमार गौतम, अखिलेश यादव, रोहित यादव, गौरव कसौधन, रवि चौधरी, आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।